एसएसपी पौड़ी का कड़ा रूख, कोटद्वार पुलिस ने स्मैक समेत किया युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे के दिशा-निर्देशन में जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। लगातार नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है। शनिवार को कोटद्वार कोतवाली और सीआईयू के संयुक्त आॅपरेशन में एक युवक को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे के दिशा-निर्देशन में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर अंकित नेगी के पास से 4.30 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अंकित नेगी पुत्र प्रेम सिंह निवासी पदमपुर कोटद्वार बताया है। अभियुक्त अंकित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बरेली के गंगापुर में चाची नाम की महिला से ली है। जिसके बारे में वह ज्यादा नहीं जानता है और न ही मेरे पास उसका कोई मोबाइल नंबर है, से खरीदकर अपना खर्चा चलाने के लिए कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के लिये लाया था। एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है या फिर कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस की ओर से युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौहम्मद अकरम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, हेड कांस्टेबल शशिकांत, संतोष, कांस्टेबल राहुल फोर, हरीश शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page