पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन और मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

CMS की शिकायत पर दर्ज किया गया था मुकदमा, विवेचना के दौरान संलिप्तता आयी प्रकाश में

छुट्टी पर रहते हुए तैयार की थी एक ही आदमी की 03 मेडिकल रिपोर्ट, गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहा था फरार

फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाना अत्यंत गंभीर विषय है, ठोस कार्रवाई करेंगे :: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार। सन् 2020 में CMS की शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में दर्ज मु0अ0स0 249/2020 से सम्बन्धित अभियुक्त बिरेन्द्र कुमार नौटियाल को अथक प्रयासों बाद आज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त वर्तमान में बतौर चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर हरिद्वार में तैनात था।

मुकदमें की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी चिकित्सक बिरेन्द्र नौटियाल द्वारा सिविल अस्पताल रुडकी मे अपनी तैनाती के दौरान वर्ष 2019 व 2020 में पैसे लेकर फ़र्जी सिटी स्कैन व एक ही व्यक्ति के 3-3 मेडिकल मेडिकल बनाए गए।

इस अति गंभीर प्रकरण में वीरेंद्र उपरोक्त की संलिप्तता स्पष्ट होने पर अभियुक्त को जुर्म धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी भादवि के तहत मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर माननीय न्यायालय के आदेश पर 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

अभियुक्त का विवरण-
बिरेन्द्र कुमार नौटियाल पुत्र श्री महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भगतोवाली झबरेडा जनपद हरिद्वार

You cannot copy content of this page