मंगलौर पुलिस के हत्थे चढ़ा गैर इरादतन हत्या का आरोपी
मंगलौर पुलिस के हत्थे चढ़ा गैर इरादतन हत्या का आरोपी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में दो भाईयों के बीच चले लाठी-डंडों में हुई एक भाई की मौत के बाद पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक लिबरहेड़ी निवासी महिला ने आपसी झगड़े में स्वयं के छोटे पुत्र द्वारा बड़े पुत्र सचिन को लाठी-डंडों से मारकर मौत के घाट उतारने के संबंध में धारा 304 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम आज लिबरहेड़ी के पास से नामजद अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, उपनिरीक्षक मनोज कठैत, कांस्टेबल अरविंद और अर्जुन शमिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें