गाड़ी खड़ी करने को लेकर लगा मारपीट का आरोप, पुलिसकर्मी सहित पांच के खिलाफ केस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी व बहनों पर पड़ोसी से मारपीट का आरोप लगा है। कार को पत्थर से क्षतिग्रस्त करते हुए गाली-गलौज की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सिपाही और चार महिलाओं के खिलाफ मारपीट, धमकी, बलवा सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बबीता पत्नी रणजीत कुमार निवासी न्यू फ्रैंडस काॅलोनी रानीपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने सिपाही अर्जुन रावत, उसकी पत्नी गीता और राजेश्वरी देवी, नीलू, रचना निवासीगण निवासी न्यू फ्रैंडस कालोनी रानीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बबीता के पड़ोस में आरक्षी अर्जुन रावत का घर है। गाड़ी खड़ी करने को लेकर 20 मई को उससे मारपीट की गई।
आरोप है कि सिपाही की बहन ने ईंट व पत्थर से गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरी बहन और पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पति व सास के आने पर अर्जुन ने अभद्रता की। आरोप है कि कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचने पर अर्जुन ने गाली देते हुए जेल भिजवा देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

You cannot copy content of this page