नाबालिग ने लोहे के कड़े से फोड़ा सिपाही का सिर, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हवालात में बंद पिता को फोन पकड़ा रहे नाबालिग को सिपाही ने क्या टोका कि उसने हाथ में पहने लोहे के कड़े से सिपाही का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने किशोर को पकड़ लिया है। मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को दोनों भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा था। सूचना पर चीता मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इनमें एक भाई पुलिस से उलझने लगा तो चीता उसे अपने साथ चौकी ले आई और शांतिभंग में उसे हवालात में बंद कर दिया। दोपहर के समय उस व्यक्ति का नाबालिग बेटा चौकी पहुंचा और हवालात में बंद अपने पिता को फोन देने लगा। वहां तैनात सिपाही प्रवीण कुमार ने उसे वहां से हटाया और मोबाइल न देने को कहा। कुछ ही देर बाद किशोर ने पीछे से आकर सिपाही के सिर पर हाथ में पहने लोहे के कड़े वार कर दिया। सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दोबारा सिर पर हमला कर दिया। इससे सिपाही के माथे व चेहरे पर गहरी चोट आई। सिपाही ने किसी तरह किशोर को पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में सिपाही को चक्कर आने लगे तो वह नीचे गिर गया। सिपाही को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसके सिर पर सात टांके और चेहरे पर काफी चोटें आई। इस मामले में सिपाही प्रवीण कुमार की तहरीर पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page