हरिद्वार में दवा कारोबारी को अगवा कर हत्या की दी धमकी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दवा कारोबारी को सिविल खराब करने का डर दिखाकर अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती और युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, सिडकुल के सेक्टर छह-ए में रोहित भाटिया की मैसर्स ओम बायोमेडिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। वर्ष 2007 से संचालित कर रहे रोहित भाटिया की कंपनी में करीब 300 लोग कार्यरत हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिन से एमएसएमई सिविल से उसके पास लगातार फोन कॉल्स आ रहे थे, उसे सप्लायर की बकाया रकम न देने पर डिफाल्टर करने की बात कही।

आरोप है कि लगातार उसके पास फोन कॉल्स आती रही। एक विकास नाम के व्यक्ति ने सुगंधा एंटरप्राइजेज की बकाया रकम देने बात कहकर फोन काट दिया। उसने जब फोन कॉल करने के लिए मना किया तब उसे क्रेडिट सिविल खराब करने की धमकी दी। पंकज और माही नाम की युवती ने उसे रुपये न देने पर अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page