हरिद्वार पुलिस ने दबोचे लग्जरी कार में नशा तस्करी करने वाले नशा तस्कर, लाखों रुपये की मिली स्मैक
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक, हजारों रुपये की नगदी और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देवभूमि नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी नशा तस्करी रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं। इसी संबंध में गुरुवार की देर रात ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि सुभाष नगर क्षेत्र में भारी मात्रा में कुछ लोग स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 308 ग्राम स्मैक और एक कार के अलावा हजारों रुपये की नगदी बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी रईस उर्फ गोलू निवासी लादपुर खुर्द लक्सर, शहजाद उर्फ गड्डी निवासी जबरदस्तपुर रुड़की, अभिषेक राजपूत निवासी ग्राम स्याहू थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता चोर गली सुभाष नगर और उसकी पत्नी मीनू रानी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से स्मैक कार से डिलीवरी कर सुभाष नगर में आरोपी दंपति को देने आया था। महिला के कब्जे से स्मैक बेचकर जोड़ी गई 14 हजार की नगदी बरामद हुई है। नशा सामग्री बेचकर ही 2020 में दंपत्ति ने सुभाषनगर में मकान खरीदा था। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसएसआई राजेश बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास रावत, रविन्द्र जोशी, ललिता चुफाल, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा, ANTF टीम प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल देशराज, रियाज अली, सुनील, मुकेश शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें