नामांकन कराने में अव्वल रहे निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार, भाजपा प्रत्याशी को दिया करारा जवाब, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने हरकी पैड़ी में मां गंगा की पूजा कर लिया आर्शीवाद
हरिद्वार। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरूवार को हरिद्वार संसदीय सीट से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने सबसे पहले नामांकन कराया है।

नामांकन के बाद सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए बयानों का करारा जवाब दिया है। नामांकन कराने के बाद उमेश कुमार ने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा का आर्शीवाद लिया।
रोशनाबाद स्थित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में गुरूवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ निर्दलीय सांसद प्रत्याशी अपना नामांकन कराने पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हरिद्वार के मान, सम्मान और स्वाभिमान को लौटाने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं, यह हरिद्वार बचाने की लड़ाई है। हरिद्वार के बेरोजगारों के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार का हर ब्लाक और जिला पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है। 50 प्रतिशत की घूसखोरी जनपद में है। कहा कि जिले में किसानों की बेकद्री सबसे अधिक हो रही है। किसानों के बिजली के बिलों पर पैनल्टी लगाई जा रही है, ट्यूबवैलों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए बयानों का करारा जवाब देते हुए सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि यह वहीं प्रत्याशी से जिनके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट से सीबीआई कराई थी, जिनके रांची घूसकांड के दस्तावेज दिखाए थे। भाजपा प्रत्याशी ने हरियाणा और पंजाब के शराब कारोबारियों को यहां 10-10 शराब की फैक्ट्रियां लगवाई थी। कहा कि हरिद्वार बचाने के लिए उनकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।  
नामांकन के बाद सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार अपनी पत्नी सोनिया शर्मा और सैकड़ों समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा कर आर्शीवाद लिया।

You cannot copy content of this page