अब तो जाग जाओ दीदी, कोटद्वार में बंद और चक्का जाम रहा सफल, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार बचाओ, पुराना वैभव लौटाओ नारे के साथ बुधवार को कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटद्वार बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा।

समिति की ओर से प्रदेश और केंद्र सरकार के नाम एक खुला मांग पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें उत्तराखंड राज्य गठन से पूर्व कोटद्वार को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को बहाल करने की मांग की गई है। साथ ही समिति की ओर से समाधान और सुझाव भी पत्र में लिखे गए हैं। उधर, कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष दीदी ऋतु खंडूडी को भी गंभीरता से विचार करना चाहिए कि आपके क्षेत्र की जनता ने विकास के लिए बाजार बंद नहीं कर डाला।
कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल ने बताया कि राज्य निर्माण से पूर्व की भांति मोटर नगर की भूमि को कोटद्वार को लौटा दीजिये। जिसका समाधान बताते हुए कहा कि विवादित धनराशि को संबंधित न्यायालय में जमाकर मोटरनगर की भूमि को मुक्त कराने के साथ-साथ इस प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच कराई जाए। कहा कि राज्य निर्माण से पूर्व की भांति कोटद्वार की सीवर ट्रीटमेंट व्यवस्था को कोटद्वार को लौटा दीजिये। जिसमें समाधान बताते हुए कहा कि सुखरौ पुल के पास पूर्व की भांति यूपी से भूमि लीज पर ली जाय। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की कंडी रोड़-कोटद्वार-लालढांग एवं कोटद्वार- रामनगर बस सेवा की व्यवस्था को बहाल किया जाय। जिसका समाधान बताते हुए कहा कि लालढांग, सनेह, पाखरो कालागढ़ वन रेजों को पूर्व की भांति पार्कों के बफर जोन से बाहर किया जाय। संयोजक नागेंद्र उनियाल ने बताया कि राज्य निर्माण से पूर्व की भांति कोटद्वार के मुक्तिधाम और स्टेडियम सहित क्षेत्रीय जनता को कूड़ा डम्पिंग जोन से मुक्ति दिलाई जाये। जिसके समाधान में कहा कि सुखरौ पुल के पास पूर्व की भांति यूपी से भूमि लीज पर ली जाये जैसे अन्य स्थानों पर है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से रात में दिल्ली जाने वाली रेल गाड़ी को “भरत जन्म भूमि कण्वाश्रम एक्सप्रेस” के नाम से बहाल किये जाने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि बुधवार को हुए कोटद्वार बाजार बंद में सभी व्यापारियों की ओर से सहयोग किया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार को लिखे गए खुले पत्र में उठाई गई मांगें जनता के हित में है। कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए आज किए गए कोटद्वार बंद और चक्का जाम को कोटद्वार की सभी विकास समितियां और सामाजिक संगठनों ने सहयोग दिया है। इस मौके पर नागरिक मंच कोटद्वार के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमरदीप सिंह रावत, वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल समेत कोटद्वार की जनता ने अपना सहयोग दिया है।

You cannot copy content of this page