डेंगू मरीजों का आयुष्मान कार्ड से होगा मुफ्त इलाज: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

ख़बर शेयर करें -

कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू की समीक्षा कर रहे स्वास्थ्य मंत्री
हरिद्वार। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि डेंगू के 86 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके है। बाकी का बेहतर उपचार चल रहा है। वह भी जल्द ठीक हो जाएंगे। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

बस वह केवल सतर्क रहकर जागरूक रहें। बीते मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डेगू की रोकथाम के लिए चल रहे समीक्षा कार्यों की समीक्षा करते हुए डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं। जिसमें वह डेंगू का लार्वा नष्ट कर रही हैं तो लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। कहा कि डेंगू से मिलने वाले मरीज का आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू का इलाज फ्री किया जा रहा है। मरीजों उपचार देने के लिए और भी बेड अस्पतालों में तैयार किए जा रहे हैं। ताकि किसी भी मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े। कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई जल्द ही शुरू कराई जाएगी। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, शहजाद,सरवत अंसारी, विरेंद्र जाति, जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page