आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोटद्वार पुलिस की कार्रवाई शुरू, तीन आदतन अपराधियों को किया तड़ीपार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में दिनांक 18.02.2024 को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में पौड़ी गढ़वाल में निवासरत अभि0गण 1- नदीम उर्फ बच्चा पुत्र मोहम्मद वल्लन, निवासी लड़की पड़ाव, कोटद्वार जनपद गढ़वाल, 2- जावेद पुत्र अनीस, निवासी लड़की पड़ाव, कोटद्वार जनपद गढ़वाल, 3- मोहम्मद वसीम पुत्र मुख्तियार, निवासी कोडिया थाना कोटद्वार जनपद गढ़वाल के विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर अभियुक्तों को छः माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही की गयी अब तीनों अभियुक्त 6 माह तक जनपद पौड़ी में प्रवेश नहीं करेंगे। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

You cannot copy content of this page