गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर हार्डवेयर व्यापारी को फिर मिली रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

ख़बर शेयर करें -


स्पेशल पुलिस टीमें गठित

हरिद्वार। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर हार्डवेयर व्यापारी को रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद विशेष टीमें गठित कर दी गई है।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक 9 मार्च को हार्डवेयर व्यापारी संतोष माहेश्वरी को उनके पुत्र शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल पर रंगदारी मांगने और धमकी मिलने संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में विवेचना चल रही है। इस मामले में धमकी भेजे जाने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर रंगदारी मांगी थी। कल शाम को पुनः शिवेश माहेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी और रंगदारी संबंधी टैक्स मैसेज भेजा गया है। संदेश और संबंधित नंबर की गहनतापूर्वक जांच चल रही है। 9 मार्च को ही हरिपुर रायवाला क्षेत्र के दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी। जिस संबंध में दो मुकदमें थाना रायवाला में भी दर्ज हुए थे। उनको भी कल शाम पुनः उसी नंबर से धमकी मिली है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मामले के जल्द खुलासे को लेकर विशेष पुलिस टीमों को लगाया गया है।

You cannot copy content of this page