डिलीवरी गर्ल से फोन लूटने वाले बदमाशों को सिडकुल पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

लूट का फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

हरिद्वार। शुक्रवार दोपहर कोरियर डिलीवरी करने बायोमेड कंपनी सिडकुल आई युवती से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। लूटा गया फोन डिलीवरी गर्ल उपभोक्ता को देने आई थी। इस मामले में सिडकुल पुलिस ने मामला दर्ज कर चंद घंटों में बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही लूटा गया फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।  
पुलिस के मुताबिक यह घटना नवोदय नगर रोशनाबाद निवासी मोहिनी ध्यानी के साथ हुई। मोहिनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालकर सुबह मुखबिर की सूचना पर घटना से संबंधित दोनों अभियुक्तों को रावली महदूद के पास से लूटे हुए मोबाईल फोन और घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल सहित दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मौहल्ला लकडपट्टी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता ब्रहमपुरी थाना सिडकुल और प्रिंस कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय कृष्णा, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद, कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल लखन सिंह, कांस्टेबल मोहन शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page