जगजीतपुर हरिद्वार में हाथी के हमले से बाल-बाल बची यात्री बस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए वीडियो
हरिद्वार। रिहायशी इलाकों में रोजाना जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके पर फिर से एक जंगली हाथी आ धमका। हाथी को देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जहां एक जंगली हाथी आ धमका। हाथी को देखकर वहां मौजूद लोग उधर-उधर भागने लगे।
सबसे पहले वहां खड़ी एक बस हाथी के हमले से बची। हालांकि हाथी ने बस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद हाथी शराब के ठेके के सामने चला गया। इसी बीच एक शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति भी वहां मौजूद था। जैसे ही हाथी ठेके से मुड़ा, तभी शराबी नीचे गिर पड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सख्त है कि हाथी ने नीचे गिरे शराबी को देखा, लेकिन अचानक उसके मूड में क्या आया कि उसने शराबी को नुकसान नहीं पहुंचाया और चिंघाड़ मारते हुए हाईवे पर चढ़ गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वनकर्मी हाथी को जंगल में खदेड़ने का प्रयास करते रहे और फिर हाथी को जगजीतपुर के जंगल में खदेड़ दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें