पटवारी दिखा रहा था मुकदमे का डर, विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। मुकदमे का डर दिखाकर एक ग्रामीण से रिश्वत ले रहे चकबंदी पटवारी को देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ देहरादून ले गई। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत कर्ता निवासी ग्राम बोडाहेडी, रुड़की ने हैल्प लाईन नं0 1064 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि रांगडवाला में वर्ष 2013 में खरीदी गई वसीयत की जमीन को शिकायतकर्ता ने खरीद फरोख्त कर अन्य को बेच दिया गया था।
प्रकरण में आरोपी लेखपाल विरेन्दर कुमार पुत्र स्व0 गंगादास, निवासी मकान नं0-120, सिंधी वाली गली, थाना गंगनहर, मूल निवासी ग्राम बनेडाजट, पो०- बनेडाजट, थाना बाबरी, जिला शामली, 300 हाल तैनाती चकबंदी लेखपाल रांगडवाला, मानुमास क्षेत्र धनौरी, चकबंदी कार्यालय ने शिकायतकर्ता को डर दिखाया कि इस संबंध में एडीएम कार्यालय हरिद्वार में वाद दर्ज है और शिकायतकर्ता के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश पारित हो गए हैं।
बचाने की एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसमें आरोपी 50 हजार रिश्वत की बात तय कर ली गयी। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहनी ने शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए गोपनीय रूप से जांच कराई। जिसमें आरोप सही पाए गये। गुरुवार को एक टीम ने देहरादून से हरिद्वार पहुंच कर चकबंदी लेखपाल विरेन्दर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देहरादून ले जाया गया है।

You cannot copy content of this page