पथरी पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस समेत दबोचा 5 हजार का इनामी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पथरी पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले 5 हजार के इनामी अभियुक्त को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक 21 जुलाई को साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीरपुर कला ने थाने में जान से मारने की नियत से फायर करने और गाली-गलौज के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक की ओर से पुलिस टीम का गठन करते हुए वांछित अभियुक्तों की धरपकड को लगातार दबिशे दी गई। उक्त मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में दो अभियुक्त फरार चल रहे थे। दबिश देने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर अभियुक्त जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम ने शनिवार को फेरूपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम कोे उसके पास तमंचा और जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक रावत, कांस्टेबल मुकेश चैहान, अनिल पंवार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page