पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे कोटद्वार रेलवे स्टेशन का वर्चुअली शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल अमृत भारत योजना के तहत बन रहे कोटद्वार रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का वर्चुअल शिलान्यास आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चवली किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में गढ़वाल सांसद सहित पौड़ी जनपद के सभी विधायक और मंत्री कोटद्वार में शामिल होंगे। वर्ष 1885 में बने इस स्टेशन की बिल्डिंग को तोड़कर अब नई सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। जिसमें स्टेशन के दो गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, नए प्लेटफार्म, लिफ्ट, एग्जीक्यूटिव लौंज, दिव्यांगों के लिए स्पेशल वाशरूम, एसी वेटिंग रूम, पार्किंग एरिया, दो मंजिला बिल्डिंग, फ्री वाईफाई, लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल और ओवर फुट ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास देश के अन्य 537 रेलवे स्टेशनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे। कोटद्वार के साथ ही मुरादाबाद मंडल में 7 अन्य स्टेशनों का शिलान्यास होगा। जबकि उत्तराखंड का यह पहला स्टेशन है। मुरादाबाद मंडल के पीआरओ अभिषेक दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। समारोह को भव्य बनाने के लिए लिए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ये स्टेशन न सिर्फ कोटद्वार बल्कि पूरे गढ़वाल मंडल के रोजगार और पर्यटन के लिए लाभदायक होगा।

You cannot copy content of this page