कोटद्वार शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

अभियुक्त से चोरी की एक मोटर साइकिल व एक मोबाइल फोन हुआ बरामद।

कोटद्वार। दिनांक 18.11.2023 को वादी श्री हरीश नेगी पुत्र स्व0 गोपाल सिंह नेगी, निवासी ग्रास्टनगंज, पोस्ट-कुम्भीचौड कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.10.2023 को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी मोटर साईकिल वाहन संख्या UA12 6809 डिस्कवर बजाज चोरी कर दी है। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-239/2023, धारा-379 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया साथ ही दिनांक 09.11.2023 को कोतवाली कोटद्वार पर पंजीकृत मु0अ0स0-233/2023, धारा-380/457/411 भा0द0वि में अभियुक्त दिव्यम ठाकुर वांछित चल रहा था ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी व वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये अथक प्रयासों से दिनांक 18.11.2023 को ग्रास्टनगंज पुल के पास से अभियोग मु0अ0स0- 233/2023, धारा-380/457/411भा0द0वि में वांछित अभियुक्त दिव्यम ठाकुर को अभियोग उपरोक्त में चोरी किये गये मोबाइल के साथ व मु0अ0सं0- 239/2023 में चोरी गये मोटर साईकिल वाहन संख्या UA12 6809 डिस्कवर बजाज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण
दिव्यम ठाकुर (उम्र-26 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री जगत राम, निवासी-ग्राम- म्योडा, तहसील चकराता, जनपद देहरादून, हाल पता – बडोला गली थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0-239/2023, धारा-379/411 भा0द0वि
  2. मु0अ0सं0-233/2023, धारा- 380/45/411भा0द0वि

बरामदा माल

  1. एक अदद मो0सा0 संख्या UA12 6809 बजाज डिस्कवर सम्बन्धित मु0अ0स0 239/2023
  2. एक अदद मोबाइल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 233/2023

पुलिस टीम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान
उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
मुख्य आरक्षी 69 ना0पु0 नरेन्द्र सिंह
मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण पंवार
मुख्य आरक्षी 183 ना0पु0 हेमन्त कुमार
मुख्य आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल

You cannot copy content of this page