राम ने किया रावण का वध, कोटद्वार में धू-धूकर जले रावण के पुतले, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-तीनों रामलीला कमेटियों ने किया दहशरा मेले में पुतलों का दहन, मेले में उमड़ी भारी भीड़
कोटद्वार। ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेला मैदान में रामलीला के अंतिम दिन मंगलवार देर शाम को राम रावण युद्ध का भव्य मंचन किया गया। भगवान राम ने बाण से दशानन का वध कर उसका अहंकार तोड़ा।

रावण वध होते ही पंडालों में जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठे। आतिशबाजी के बाद मैदान में तीनों रामलीला कमेटियों ने रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले फूंके। दशहरा मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
मंगलवार देर शाम को ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में श्री रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान, गढ़ श्री रामलीला कमेटी आमपड़ाव और श्री बाल रामलीला कमेटी पुराना सिद्धबली मार्ग ने तीन मंचों में रामलीला का मंचन किया। रावण के धराशायी होते ही उसके 40 फीट ऊंचे पुतलों को आग के हवाले कर दिया गया। इससे पहले श्री रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान की
रामलीला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने
किया। जबकि श्री बाल रामलीला कमेटी की रामलीला का उद्घाटन विधानसभा
अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया। बाल रामलीला कमेटी की ओर से रावण के पुतले के साथ सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया था, जहां लोगों ने रावण के पुतले के साथ खूब सेल्फी खींची।
इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, हरीश बहरानी,
महामंत्री प्रमोद रावत, पंकज भाटिया, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल, दिनेश
अग्रवाल आदि मौजूद रहे। गढ़ श्री रामलीला कमेटी की आमपड़ाव की रामलीला
में अध्यक्ष प्रवेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष जसपाल शाह, बलवंत सिंह नेगी, आशाराम आदि मौजूद रहे। श्री बाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, कार्यवाहक अध्यक्ष पार्षद विपिन डोबरियाल, सचिव नितिन गुपता, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, आशु सतीजा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page