हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही 24 घंटे के भीतर दबोचा हत्या का आरोपी

ख़बर शेयर करें -

स्कूटी चालक और ट्रक चालक के बीच मामूली विवाद बना हत्या की वजह

ट्रक रोकने के प्रयास में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कुचला

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत 03 फरवरी को खड़ख़डी हरिद्वार निवासी महिला द्वारा कोतवाली में आकर सूचना दी कि 01 फरवरी की रात्रि को ट्रक चालक से मामूली विवाद होने पर ट्रक चालक द्वारा उसके पति पर ट्रक चढ़ा दिया। जिस कारण उसकी मृत्य हो गई। एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गए।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया गया, मामला हत्या से जुड़ा होने के कारण तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ दबोचा गया।पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर उ0प्र0 बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला, व0उ0नि0 अनिल कुमार चौहान, उ0नि0 प्रवीन सिह रावत, हे0का0 संजयपाल, कुलदीप, निर्मल रांगड, ललित बोरा, प्रदीप सिह, रविन्द्र धस्माना, मनविन्दर शामिल रहे।

You cannot copy content of this page