ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची पर कार्रवाई, शहरी क्षेत्र में खुलेआम ठेकों से हो रही है अवैध शराब की तस्करी, संदेह के घेरे में आबकारी विभाग, वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची शराब पर कार्रवाई, शहरी क्षेत्र में खुलेआम ठेकों से हो रही है तस्करी
-आबकारी विभाग और पुलिस की पकड़ से दूर है अवैध शराब का कारोबार करने वाला मुख्य कारोबारी बिहारी
हरिद्वार। आबकारी विभाग की जिले के भर के ग्रामीण क्षेत्रों में भले ही ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही हो, लेकिन शहरी क्षेत्र में खुलेआम शराब के ठेकों से अवैध शराब की स्कूटियों पर तस्करी हो रही है। यह शराब तस्कर आबकारी विभाग और पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। आखिरकार किसकी शह पर हरिद्वार में अवैध शराब की दिनदहाड़े तस्करी की जा रही है। तस्करी के साथ अवैध शराब के मुख्य कारोबारी बिहारी की टीम घर-घर जाकर अवैघ शराब की सप्लाई कर रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन इस कारोबारी व इसकी टीम पर कार्यवाही करने में क्यों पीछे हट रही है।
जी हां पंचायत चुनाव के दौरान पथरी क्षेत्र में बहुत बड़ा शराबकांड हुआ था, जिसमें कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। इस कांड के बाद जिला आबकारी अधिकारी समेत विभाग की टीम और पथरी थाना प्रभारी पर गाज गिरी थी। गाज गिरने के बाद जिले में नई आबकारी टीम को तैनात किया था, जिसने ताबड़तोड़ कार्यवाही कच्ची शराब का कारोबार करने वाली कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी थी। यह कार्यवाही काफी समय तक पथरी समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलती रही, लेकिन कुछ बाद इस कार्यवाही पर आबकारी विभाग ने लगाम लगा दी थी। जबकि पथरी पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी। पिछले एक सप्ताह से एक बार फिर से जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमें कार्यवाही कर रही है। जो कि सराहनीय है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो श्यामपुर कांगड़ी स्थित शराब की दुकान से स्कूटियों पर अवैध शराब की तस्करी जारी है। कुछ दिन पूर्व पुलिस की ओर से अवैध शराब से लदी हुई स्कूटी को भी चंडी चैक पर रोका गया था, लेकिन शराब तस्कर प्रमोद बिहारी के फोन आने के बाद उपनिरीक्षक को मौके पर ही स्कूटी को छोड़ना पड़ा। जिससे सीएम के ड्रग्स फ्री अभियान की धज्जियां उड़ रही है। खड़खड़ी निवासी संदीप चैधरी ने बताया कि आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शहर अवैध शराब की तस्करी चल रही है, लेकिन आबकारी विभाग के हाथ बड़े तस्करों से दूर हैं। जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द ही शहरी क्षेत्र में कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page