कनखल पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत हत्या के प्रयास में बाप-बेटों समेत तीन अभियुक्तों को दबोचा

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। आपरेशन प्रहार के तहत गुरूवार को कनखल पुलिस ने हत्या के प्रयास में बाप-बेटों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मामले में विवेचना के दौरान आईपीसी की धारा 307 में बढ़ोत्तरी की गई हैं
थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि थाने में 14 अगस्त को आसिफ पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी किशनपुर ने मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने के संबंध में आईपीसी की धाराओं में मामला पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। विवेचक चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर की ओर से टीम गठित कर बुधवार को थाना कनखल पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम तुफेल अहमद, वसीम और अमजद निवासी निवासी किशनपुर कनखल बताया है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, महिला उपनिरीक्षक सोनल, हेड कांस्टेबल सूरजपाल, कांस्टेबल प्रलव, नितिन, सतेंद्र, गजय शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page