फलांक्स सिनेमा कोटद्वार में हुआ गढ़वाली फिल्म पोथली का विमोचन

ख़बर शेयर करें -

बेटियों के साथ बढ़ रहे घिनौने अपराधों के खिलाफ उठती आवाज पर बनी है फिल्म

कोटद्वार। बुधवार को फलांक्स सिनेमा में उत्तराखंड की बहुचर्चित फिल्म पोथली के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह फिल्म 15 सितंबर से कोटद्वार के फलांक्स सिनेमा पुराना दीप टाकीज में रोजाना लगने जा रही है।
फलांक्स सिनेमा में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता निर्देशक रवि ममगाई ने कहा कि बहुचर्चित फीचर फिल्म पोथली आज कल के मौजूदा हालात को दर्शाती फिल्म है। जो कि देहरादून और श्रीनगर एवं पौड़ी में प्रदर्शित हो चुकी है। कोटद्वार में यह फिल्म 15 सितंबर से 3 बजे से रोजाना एक शो में दिखाई जाएगी तथा स्कूलों के लिए सुबह के शो में दिखाई जाएगी।

फिल्म पोथली उत्तराखंड और देश के मौजूदा हालात पर बनी है। बेटियों के साथ बढ़ रहे घिनौने अपराधों के खिलाफ आवाज उठाती एक फिल्म है जिसमें शम्भू प्रसाद नाम के एक साधारण से व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी इकलौती बेटी 17 वर्षीय राधा (पोथली) को बहुत प्यार करता हूं, परंतु कुछ असमाजिक तत्वों ने उसकी बेटी पर पहले बलात्कार और फिर हत्या कर दी जाती है। जिसमें क्षेत्र में उत्तराखंड में बाहर से आऐ रसूखदार और खनन माफिया कुवर सिंह का बेटा और उसके दो दोस्त शामिल होते हैं। कुंवर सिंह के पैसे के बल पर सबूत मिटा दिए जाने के बाद, एक मजबूर बाप अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाना, कोर्ट-कचहरी व दर-बदर भटकता हुआ दिखाया गया है। कहानी में शम्भू अंत में मजबूर होकर कानून हाथ में ले लेता है।
फिल्म पोथली में शंभू प्रसाद की मुख्य और दमदार भूमिका उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता रवि ममंगाई ने निभाई है। यह फिल्म गोकुल पंवार, इंदू भट्ट मंमगाई, ब्रजेश भट्ट, सते सिंह पटवाल, नवल सेमवाल, रोशन उपाध्याय, बबीता महंत, योगेश सकलानी वह जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों से यह फिल्म सजी है, जो कि प्रज्ज्वल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर बनी है। जिसमें दो गीत है, जिनमें स्वर कोकिला मीना राणा और जितेंद्र पंवार ने गाये हैं। संगीत अमित वी कपूर ने दिया है। फिल्म की कहानी रूचि ममंगाई ने लिखी है। फिल्म में कैमरा और एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद की ओर से की गई है। सह निर्माता सोहन उनियाल है। सह निर्देशक नवल सेमवाल है निर्माता-निर्देशन का कार्य स्वयं रवि ममगाई ने किया है।
फिल्म का मुख्य बिंदु इस की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक है, जो कि नई तकनीक के प्रयोग के द्वारा स्पेशल साउंड इफेक्ट और तकनीक के द्वारा मुंबई से हुई है। दमदार कहानी अभिनय और निर्देशन से सजी यह फिल्म देहरादून समेत श्रीनगर में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुकी है।

You cannot copy content of this page