कोटद्वार कान्वेंट स्कूल की लापरवाही, चपरासी ने 3 वर्षीय मासूम का हाथ किया चोटिल, मामला पहुँचा कोतवाली

ख़बर शेयर करें -

हरकत का विरोध करने पर चपरासी ने पिता से भी की अभद्रता
-बच्चे के पिता ने कोटद्वार कोतवाली में चपरासी के खिलाफ दी तहरीर
कोटद्वार।
स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के साथ कितनी लापरवाही बरती जाती है, यह बातें समय पर सामने आती रहती हैं।

सोमवार को कोटद्वार के तडियाल चौक स्थित कान्वेंट स्कूल के गेट में बच्चे के साथ बहुत बड़ी घटना हुई है। जो कि बड़ी शर्मनाक है। फिलहाल बच्चे के चोटिल होने के बाद उसके माता-पिता उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए हैं।
घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे कान्वेंट के स्कूल के गेट की है। गोविंद नगर निवासी गुलशन भाटिया ने बताया कि उन्होंने अपने साढ़े तीन वर्षीय पुत्र हिमांक भाटिया का एडमिशन अप्रैल माह 2023 में कराया गया था। रोजाना की तरह वह हिमांक को स्कूल छोड़ने गए थे। स्कूल पहुंचने के दौरान जैसे ही बच्चा गेट के पास पहुंचा तो वह रोने लग गया और गेट से बाहर की ओर जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गेट पर खड़े चपरासी ने मासूम का हाथ इतनी लापरवाही के साथ खींचा कि उसका हाथ चोटिल हो गया। जिसके बाद मामला बढ़ गया, घटना का विरोध करने पर स्कूल स्टाफ ने चपरासी को फटकार लगाने के बजाय उसका सहयोग किया। बच्चे के पिता गुलशन भाटिया ने कान्वेंट स्कूल के चपरासी के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। यह बतातें चले कि भारी भरकम फीस होने के बाद भी बच्चे स्कूलों में सुरक्षित नहीं है। कान्वेंट में कोटद्वार के अधिकतर बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।

You cannot copy content of this page