कोटद्वार के व्यापारी को उठाकर ले गई रुद्रपुर पुलिस

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लैंसडौन में होटल का निर्माण करा रहे कोटद्वार के एक व्यापारी को रुद्रपुर पुलिस नाटकीय अंदाज में उठाकर ले गई। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही परिजनों ने अपहरण की आशंका से 112 पर फोन किया। परिजनों ने लैंसडौन पुलिस को भी मामले की सूचना दी, लेकिन उन्हें कहीं से मामले की भनक नहीं लग सकी।
देर शाम रुद्रपुर पुलिस की ओर से व्यापारी की गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों ने राहत की सांस ली। लैंसडौन पुलिस के अनुसार कोटद्वार निवासी व्यापारी निखिल भाटिया इन दिनों लैंसडौन के पालकोट में होटल का निर्माण करवा रहे हैं। उनके कोटद्वार निवासी चाचा मनीष भाटिया ने लैंसडौन पुलिस को 112 नंबर पर उन्हें अज्ञात लोगों द्वारा उठाकर ले जाने की जानकारी दी। अपहरण की आशंका जताते हुए उनके परिजन परेशान हो उठे। बताया गया कि निखिल भाटिया निर्माण कार्य के सिलसिले में लैंसडौन क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ था। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे चार लोग होटल में आए, जिनमें से तीन लोग सादे कपड़ों में और एक व्यक्ति बिना नेम प्लेट के पुलिस वर्दी में था । ये लोग बिना कुछ बताए आनन फानन में उसे एक वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए।
चाचा मनीष भाटिया ने बताया कि शुक्रवार शाम को रुद्रपुर पुलिस ने लैंसडौन से गिरफ्तार किए जाने की सूचना परिजनों को दी है।

You cannot copy content of this page