हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले दिन हुई 25 नामांकन पत्रों की बिक्री

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले दिन हुई 25 नामांकन पत्रों की बिक्री
-चार राजनैतिक दलों और 9 निर्दलीयों ने लिए 16 फार्म
हरिद्वार। लोकसभा सीट हरिद्वार पर बुधवार के पहले दिन कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से कुल नामांकन 25 फार्म लिए गए हैं। जिनमें 16 निर्दलीय शामिल हैं। जबकि चार राजनैतिक दलों ने 9 फार्म लिए हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलियों की ओर से पहले दिन ही सबसे अधिक फार्म लेने वालों की संख्या देखी गई है।
रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के मुताबिक बुधवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की ओर से ललित ने 02, बीजेपी से त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि विमल कुमार ने 04 सेट, हिंद राष्ट्रीय अवामी हुकम के मुर्सलीन कुरेशी ने 01, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल की ओर से सुरेश पाल ने 02 फार्म लिए है। वहीं निर्दलियों में अंतरिक्ष सैनी के प्रतिनिधि ने 01, यशमोद सिंह ने 01, रोहित कश्यप ने 03, सुमित कश्यप ने 03, उमेश कुमार ने 03, एस कुमार ने 03, सुनील ने 01, आशीष ध्यानी ने 01 फार्म लिया है।

You cannot copy content of this page