भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले प्रत्याशी के लिए भटक रही कांग्रेस

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भले ही कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित न किया हो, लेकिन भाजपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव का बिगुल बजा दिया गया है। आज धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हरिद्वार के बंधन पैलेस में पदाधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार के जिले के विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज हरिद्वार में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिल रहा है इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं का देश देखकर मेरा जोश भी दोगुना हो गया है और मुझे उम्मीद है की कार्यकर्ताओं का जोश ऐसे ही लगातार बना रहेगा और अबकी बार 400 पर का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है, उसे पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा को पूर्ण किया जाएगा। अभी तक कांग्रेस द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशित घोषित न किए जाने पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अब तक भटक रही है। नामांकन पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह 23 तारीख को ऑनलाइन नामांकन करेंगे और 26 तारीख को फिजिकल नामांकन उनके द्वारा किया जाएगा।

You cannot copy content of this page