सतपुली पुलिस ने राजस्व क्षेत्र से अपहरण की गई महिला को किया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे के दिशा-निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अब जनपद पौड़ी के सतपुली क्षेत्र की पुलिस ने राजस्व क्षेत्र तहसील चैबट्टाखाल से अपहरण की गई महिला को सकुशल बरामद किया है।
सतपुली थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी के मुताबिक 17 नवंबर को वादी की तहरीर पर राजस्व क्षेत्र किमगड़ीगाड़ प्रथम, तहसील चैबट्टाखाल अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पंजीकृत अभियोग में वादी ने बताया कि उनकी पत्नी 12 नवंबर से लापता है। अभियोग पंजीकृत होने के बाद विवेचना के लिए सतपुली स्थानांतरण किया गया। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि उच्चधिकारियों के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस टीम ने राजस्व क्षेत्र से अपहरण की गई महिला को कोटद्वार से सकुशल बरामद कर लिया। महिला के बरामद होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने कोटद्वार न्यायालय में महिला के बयान कराए हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल गणेश लाल शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page