महिला संबंधी अपराधों के प्रति एसएसपी श्वेता के जीरो टॉलरेंस का दिखा असर, छेड़छाड़ का आरोपी लैंसडौन पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लाॅक के मल्ला ढांगू में महिला से छेड़छाड़ संबंधी मामला पंजीकृत होने के बाद रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित होने पर जल्द गिरफ्तारी होने पर लैंसडौन पुलिस की सराहना की जा रही है। जनपद में महिला संबंधी अपराधों पर एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। जिसकी स्थानीय जनता भी सराहना कर रही है।
लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह चैधरी के मुताबिक 27 दिसंबर को वादिनी स्थानीय निवासी द्वारीखाल ने राजस्व पुलिस चौकी मल्ला ढांगू द्वितीय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में वादिनी ने बताया कि उनके साथ अकबर निवासी नगीना यूपी ने छेड़खानी कर धमकी दी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर राजस्व पुलिस चैकी मल्ला ढांगू द्वितीय में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। मामला गंभीर होने के चलते राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ। जिसके बाद एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे की ओर से महिला संबंधी अपराध होने के चलते उक्त विवेचना तत्काल थाना लैंसडान में तैनात महिला उपनिरीक्षक रचना रानी के सुपुर्द की गई। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने को लेकर निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गुरूवार को डेरियाखाल लैंसडौन के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शोयब खान मलिक पुत्र अकबर खान, निवासी मोहल्ला सराय मीर, थाना नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह चैधरी, एसएसआई मुकेश भट्ट, उपनिरीक्षक वेदप्रकाश, हेड कांस्टेबल गोपाल राम, कांस्टेबल भीष्म शाह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page