एक और नाबालिक बच्चे को परिजनों से मिलाकर एक प्यारी सी मुस्कान की साक्षी बनी हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम

ख़बर शेयर करें -

कुछ दिन पूर्व ट्रेन से देहरादून से हरिद्वार आते समय मां से बिछड़ गया था मासूम

गैर राज्यों के बस/रेलवे स्टेशनों व सेल्टर होमों में तलाश करते दिल्ली पहुंची थी एएचटीयू टीम

-“प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट” दिल्ली में संरक्षण पाता मिला मासूम

संस्था चाइल्ड लाइन दिल्ली द्वारा रेलवे स्टेशन न्यू दिल्ली से रेस्क्यू कर “प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट” में कराया था दाखिल

बालक की तस्दीक कर अन्य विधिक कार्यवाही कर बालक को हरिद्वार ले आई AHTU टीम

सीडब्ल्यूसी में पेश कराने के बाद किया परिजनों के सुपुर्द

मासूम को गले लगाकर खूब रोए परिजन, नम आंखों से किया हरिद्वार पुलिस का शुक्रिया

हरिद्वार। मुख्यालय स्तर पर गुमशुदा/लावारिस बच्चों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल करने में जुटी AHTU टीम हरिद्वार को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से अपनी मां से बिछड़े मासूम को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता हाथ लगी।

दिनांक 09/10/23 को जीआरपी हरिद्वार में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 94/23 धारा 363 आईपीसी से संबंधित नाबालिक की तलाश हेतु AHTU टीम द्वारा लगातार गैर राज्यों में जाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों व सेल्टर होमों में जाकर प्रयास किया जा रहा था।

जिसके परिणाम स्वरूप टीम को नाबालिक “प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट” दिल्ली से संरक्षण पाता मिला जिसको संस्था चाइल्ड लाइन दिल्ली द्वारा रेलवे स्टेशन न्यू दिल्ली से रेस्क्यू कर “प्रयास ओपन सेल्टर मोरीगेट” दिल्ली में दाखिल कराया गया था।

बालक की तस्दीक कर एएचटीयू टीम द्वारा बाद विधिक कार्यवाही बालक को हरिद्वार लाकर CWC हरिद्वार में पेश करा कर मासूम को उसके नानी के सुपर्द किया गया।

मासूम को देखते ही उसकी नानी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वह अपने नातिन को गले लगा कर रोने लगी और नम आंखों से ऑपरेशन इस्माइल टीम हरिद्वार का धन्यवाद किया।

ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1.SI किरन गुसाईं (AHTU)

  1. SI प्रीति कर्णवाल (GRP)
  2. हेका0 राकेश कुमार (AHTU)
  3. का0 मुकेश कुमार (AHTU)
    5.का0 दीपक चन्द (AHTU)
    6.का0 अमित कुमार (GRP)
  4. म0 का0 सरयू सैनी (GRP)

You cannot copy content of this page