कोटद्वार पुलिस ने गोखले मार्ग से खदेड़े अतिक्रमणकारी, 15 के काटे चालान
कोटद्वार पुलिस ने गोखले मार्ग से खदेड़े अतिक्रमणकारी, 15 के काटे चालान
कोटद्वार। शनिवार को कोटद्वार पुलिस ने गोखले मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए 15 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल चौहान ने बताया कि एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने गोखले मार्ग में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। जिसमें रेहड़ी, फड़ लगाने वाले 15 अतिक्रमण कारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक संजय रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें