एसपी रेलवेज सरिता डोबाल ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 48 घंटे में जीआरपी ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


साइको किलर ने पत्थर से हमला कर उतारा था मौत के घाट

हरिद्वार। गुरूवार को रेलवे स्टेशन हरिद्वार में हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी जीआरपी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा दी है। शनिवार को जीआरपी थाने में एसपी रेलवेज सरिता डोबाल ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।    

जीआरपी थाना में घटना का खुलासा करते हुए एसपी रेलवेज सरिता डोबाल ने कहा कि 7 मार्च को थाना जीआरपी हरिद्वार को 112 और उप स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार को प्राप्त हुई कि गेट नंबर तीन पर टैक्सी-ऑटो स्टैंड के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक पर बिना वजह सोते समय हमला करना बताया है। कहा कि मृतक को अभियुक्त ने सोते समय पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतारा है।

घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड सरिता डोबाल और पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र में लगे लगभग 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे में घटना का दूर से होना संज्ञान में आया। सीसीटीवी में घटना करते हुए दिखाई दिया।  एसपी रेलवेज सरिता डोबाल ने कहा कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त कंकरीट पत्थर का टुकडा भी मिला है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त व्यक्ति (मृतक) से शराब की बदबू आने मुंह और सिर पर पत्थर से हमला करना बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवेज ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 और पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी ने 5000 नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम घनश्याम पुत्र स्व. छतर सिह निवासी ग्राम तरौली, कोतवाली छाता, जिला मथुरा, यूपी बताया है। घटना में प्रयुक्त कंकरीट पत्थर खुनालुदा पहने कपड़े और टोपी मिली है। पुलिस टीम ळत्च् हरिद्वार में उपनिरीक्षक अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार, अपर उपनिरीक्षक अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल पृथ्वी सिह नेगी, महेश कुमार, मनोज कुमार एसओजी जीआरपी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page