श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने केंद्र सरकार से उठाई गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। देश में एक बार फिर से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने मांग जोर पकड़ने लगी है। हरिद्वार में आज श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति चौक पर भगवान शिव की पूजा की और केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रमाता दर्जा देने की मांग की।

इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में देवी मां का स्वरूप माना गया है, गाय के अंदर तैंतीस करोड़ देवताओं का वास भी है इसलिए वो चाहते है कि केंद्र सरकार गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि आगामी दस मार्च को सभी व्यापारी वर्ग गौ माता का पूजन करें और राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए  अपनी आवाज बुलंद करें। इतना ही नहीं उन्होंने मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

You cannot copy content of this page