एसएसपी पौड़ी श्वेता का नशा तस्करों पर वार, बरेली की शातिर चाची गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद पौड़ी की पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कोटद्वार पुलिस ने बरेली की शातिर नशा तस्कर चाची को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को कोटद्वार कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि उनके दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार और प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम ने कोतवाली कोटद्वार में अवैध नशा तस्करी अभियोगों में वांछित अभियुक्त को जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया है। यह नशा तस्कर बरेली से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में नशा सप्लाई करने में लगातार सक्रिय रही हैं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बेबी उर्फ चाची पत्नी दिलीप, निवासी गंगापुर, थाना बारादई, जिला बरेली बताया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी मौ. अकरम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, कांस्टेबल राहुल फोर, महिला कांस्टेबल नेहा शामिल रही।

You cannot copy content of this page