एसएसपी श्वेता चौबे की टीम का नशा तस्करों पर प्रहार, एक की भूमि फ्रीज तो दूसरे के वाहनों को किया सीज, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। 25 फरवरी को जनपद की थाना धुमाकोट पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों रणधीर व सनोज से 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0-04/2023, धारा-8/20/27/29/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

साथ ही दिनांक 17.01.2023 को कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्त कमलेश खंतवाल से 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-23/2023, धारा-8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने उक्त दोनों अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध Financial Investigation कर अभियुक्तों की सम्पत्ति तत्काल जब्तीकरण करने हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त रणधीर पुत्र श्री चंद्रपाल, निवासी ग्राम व पोस्ट काजीपुरा,सिविल लाइन मुरादाबाद (उ0प्र0) द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये वाहनों के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये एनडीपीएस एक्ट व Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act (SAFEMA) Forfeiture of Property को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 03 स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख से अधिक की है को पौड़ी पुलिस द्वारा जब्त कर थाने में दाखिल किया गया।

साथ ही जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र श्री दिनेश चंद्र निवासी मानपुर, सुखरों कोटद्वार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act (SAFEMA) Forfeiture of Property को भेजी गयी अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी लालपुर सुखरों कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी कोटद्वार में 0.016 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख से अधिक की है, को फ्रीज करने की कार्यवाही की गयी।अब यह भूमि ना तो खरीदी जा सकती है और ना बेची जा सकती है और ना ही किसी को गिफ्ट या दान की जा सकती है।

पौड़ी पुलिस ने एनडीपीएस के तहत अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू कर रखी है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

पौड़ी पुलिस की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है, तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगा।

You cannot copy content of this page