एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया चरस तस्कर

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से अभियुक्त प्रकाश ठाकुर पुत्र रत्न ठाकुर निवासी उर्गम चमोली से 1020 ग्राम चरस मिली है। जिसके द्वारा अपने निजी वाहन वेगन आर में तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में बताया कि यह चरस उर्गाम गांव से अलग-अलग लोगों से इकठ्ठा कर लेकर आया था, एसटीएफ को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

You cannot copy content of this page