आईएचएमएस के छात्र छात्राओं ने सीखे उद्यमिता में भविष्य बनाने के गुर

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप शुरु हो गया। कैंप में इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जानकी पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर कैंप का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं से नौकरी करने की अपेक्षा स्टार्टअप के माध्यम से अपने भविष्य को संवारने के साथ अन्य लोगों को नौकरी देने के लिए कार्य करने की अपील की। कहा कि आज लोग सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं, जबकि खुद का स्टार्टअप के माध्यम से कई युवा आज सरकारी नौकरी करने वालों से कहीं आगे निकल गए हैं। इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात से पहुंचे विशेषज्ञ डॉ. दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को छोटे स्तर से स्टार्टअप से उद्यमी बनने के गुर सिखाए। उन्होंने साथ ही देश के जाने में उद्यमियों के संघर्ष की कहानी के माध्यम से छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रो. एमडी कुशवाहा, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. हर्षित शर्मा, डॉ. नवीन किशोर, डॉ. सिद्धांत नौटियाल, डॉ. प्रदीप भट्ट, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. शोभा रावत, डॉ. मुकेश रावत, शैवाल रावत आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page