रंगोली में साहिल, मेहंदी प्रतियोगिता में स्वाती और सविता ने बाजी मारी
![](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240229-WA0011.jpg)
![Join WhatsApp Group](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp.jpg)
![Like Facebook Page](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/Facebook.jpg)
![Subscribe YouTube Channel](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/YouTube.jpg)
आईएचएमएस में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत रंगोली, मेहंदी और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्थान परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में पांच ग्रुप में रंगोली बनाई, जिसमें उन्होंने चुनाव में वोट, प्रजातंत्र, मेरा वोट मेरा अधिकार समेत अनेक श्लोगन खिली हुई रंगोली बनाई। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मतदान संबंधी मेंहदी सजाई, वहीं नाटक में छात्रों ने मतदान करने के फायदे गिनाए।
संयोजक सपना रौथाण के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर मेंहदी प्रतियोगिता में स्वाती- सविता ने प्रथम, दिव्या नेगी- कामिनी ने द्वितीय और तानिया-खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में साहिल की टीम ने पहला, विकास की टीम ने दूसरा और सिमरन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड नाटक में हिंमाशु पहले, आदित्य चौधरी दूसरे और प्रियांशु सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा, कंप्यूर साइंस विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष पंकज कुकरेती, प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह जगवान, सिद्धांत नौटियाल, श्रेया चंदोला, ममता, प्रदीप भट्ट, नवीन किशोर, टकचंद्र कुंवर, आशुतोष धर द्विवेदी, अनुज नेगी, अनिल यादव, अजय आचार्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें