नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बिजनौरी को जींद हरियाणा से दबोच लाई पुलिस

ख़बर शेयर करें -

नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बिजनौरी को जींद हरियाणा से दबोच लाई रानीपुर पुलिस
-नाबालिग को पूर्व में बरामद कर किया जा चुका है परिजनों के सुपुर्द
हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बिजनौर निवासी युवक को रानीपुर पुलिस ने हरियाणा राज्य के जींद से गिरफ्तार किया है। फरार अभियुक्त पर पुलिस ने पांच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की थी। जबकि नाबालिग को पूर्व में बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के मुताबिक माह जनवरी 2024 में सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मामला दर्ज कराया था, जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने पूर्व में नाबालिग अपह््रता को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। मामले में अभियुक्त शिवम पुत्र का नाम प्रकाश में आया, जो काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने अभियुक्त पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने उक्त फरार अभियुक्त को बुधवार को जींद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए ईनामी अभियुक्त ने अपना नाम शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page