कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले का कनखल पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राइवर ही निकला षडयंत्रकर्ता, साथी के साथ मिलकर बनाई थी योजना
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में कारोबारी से फिरौती की रकम मांगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि रविवार की शाम अज्ञात ई-रिक्शा चालक ने ट्रैवल्स कारोबारी के कनखल स्थित कार्यालय में दिए गए धमकी भरा पत्र दिया था। जिसे देख कारोबारी कपिल हंस निवासी ज्वालापुर ने थाना कनखल से सम्पर्क किया। कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
शिकायत मिलते ही तत्काल अज्ञात आरोपियों को तलाशने में जुटी कनखल पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग भी जारी रखी। मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को बैरागी कैम्प से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त इरफान पिछले 5 वर्षों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाडी चलाता था। पूछताछ में बताया कि मालिक का बड़ा कारोबार देखकर मन में लालच आने की वजह से उसने अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक के घर पहुंचवाया। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मांग पूरी न करने पर गोली मार दी जाएगी। अभियुक्तों को लगा कि उनके ऐसा करने से कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा, लेकिन कारोबारी ने कनखल पुलिस पर भरोसा जताया, जिस पर पुलिस खरी उतरी है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र इखलाक और इरफान उर्फ नोशद पुत्र सत्तार अहमद निवासी मंडी का कुआ मोहल्ला मेदानयान ज्वालापुर बताया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिह तोमर, कमल कान्त रतूडी, कांस्टेबल बलवन्त सिह, सतेन्द्र सिह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page