टीटी ने निकाली बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मी की जुर्माना काटकर हेकडी

ख़बर शेयर करें -

टीटी ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान 34 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े
अलीगढ़। साहब इस बार माफ कर दो, अब बिना टिकट नहीं चलूंगा। यह फरियाद किसी आम यात्री की नहीं है, बल्कि एक पुलिसकर्मी की है, जिसे बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ लिया गया था। रेलवे ने रविवार को आकस्मिक चेकिंग की। इसमें 34 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। इन्हें जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।
सहायक यातायात प्रबंधक आरके शर्मा के नेतृत्व में रविवार को टूंडला से लेकर गाजियाबाद तक गोमती एक्सप्रेस में आकस्मिक चेकिंग की गई। इसमें 14 पुलिस कर्मी समेत 34 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। ज्यादातर यात्रियों ने जुर्माना अदा कर दिया, लेकिन सिपाही पदम सिंह ने जुर्माना देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी गोमती एक्सप्रेस के अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही आरपीएफ, जीआरपी आदि को दे दी गई। ट्रेन रुकने पर पुलिस कर्मी को अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर उतार लिया गया। रेलवे स्टाफ जुर्माना अदा करने पर अड़ गया। सहायक यातायात प्रबंधक के निर्देश पर वरिष्ठ टिकट निरीक्षक बीके शर्मा ने 940 रुपये जुर्माना वसूल कर सिपाही को छोड़ दिया, लेकिन सिपाही का बैग गोमती एक्सप्रेस में ही छूट गया, जिसे खुर्जा स्टेशन पर उतार लिया गया। इसके अलावा स्टेशन पर ईएमयू, स्वतंत्रता सैनानी आदि ट्रेनों में चेकिंग हुई।गोमती एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया सिपाही उल्टे चेकिंग स्टाफ से भिड़ने का आमादा हो गया। वह चेकिंग स्टाफ के खिलाफ अभियाेग दर्ज करने की धमकी देने लगा और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान चेकिंग स्टाफ व सिपाही के बीच गहमा-गहमी भी हुई लेकिन अलीगढ़ जंक्शन पर पुलिस बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस कर्मियों को देखकर सिपाही झुक गया और माफी मांगने लगा।

You cannot copy content of this page