अवैध कॉलोनियां बनाने को उजाड़े जा रहे खेत, HRDA के खिलाफ आंदोलन करेगा किसान यूनियन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जनपद में भू-माफियाओं की ओर से खेती की जमीन को उजाड़कर उन पर अवैध काॅलोनियां बसाईं जा रही हैं। जिससे खेती की जमीन कम हो रही है। इसलिए जल्द ही यूनियन की ओर से हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। शनिवार को यूनियन की ओर से धनपुरा में हुई किसान पंचायत में जिला अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि किसान यूनियन की ओर से लगातार जिला प्रशासन और प्राधिकरण को पत्र देकर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे खेतों बर्बाद होने से बचाया जा सके, लेकिन प्राधिकरण की लापरवाही के चलते भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिसे किसान यूनियन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला मीडिया प्रभारी अमित सैनी ने बताया कि कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए शिव कुमार वर्मा (पूर्व पथ प्रकाश निरीक्षक) नगर निगम हरिद्वार को किसान यूनियन हरिद्वार बहादराबाद ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। विनय सैनी और सागर सैनी को ब्लॉक सचिव, कृष्णा वर्मा, सहदाब आलम, शुभम पाल, राजकुमार सैनी, अमरजीत बौद्ध, राजीव कनौजिया, भानू प्रताप सिंह समेत 15 किसानों को भी यूनियन की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर हरिद्वार तहसील अध्यक्ष संदीप कुमार, तहसील महामंत्री अमित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आकाश पंवार, मनीष चौहान, जिला सचिव विवेक शर्मा, तहसील अध्यक्ष रुड़की मोंटी कुमार, तहसील सचिव सोनू सैनी, तहसील मंत्री रघुनाथ सक्सेना, तहसील मीडिया प्रभारी रवि, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगेश, तहसील उपाध्यक्ष रजत, सैय्याद अली आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page