इंश्योरेंस पर फर्जी लोन लेने वाले शातिर गैंग का ज्वालापुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

6 गिरफ्तार और 6 फरार, कटहरा बाजार स्थित कोआपरेटिव बैंक से चौपहिया वाहनों के लोन के नाम पर ठगे थे 70 लाख रुपये


-पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने किया फर्जी ठगी गैंग का खुलासा


-दोपहिया वाहनों के नंबर पर चौपहिया वाहनों की फर्जी आरसी बनाकर दिया जाता था ठगी को अंजाम


हरिद्वार। दोपाहिया वाहनों के नंबर पर चौपाहिया वाहनों की फर्जी आरसी बनाकर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का कोतवाली ज्वालापुर पुलिस पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरोह के 6 सदस्य अभी फरार है। पुलिस को गैंग के सदस्यों से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले सामान सहित स्कूटी और नगदी मिली है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे डेरा डाले हुए है।
कोतवाली ज्वालापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शातिर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि बीते मंगलवार को ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित अल्मोडा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के प्रबंधक हरिदत्त भट्ट पुत्र गोविंद बल्लभ भट्ट ने लिखित शिकायत दी कि उनकी शाखा पर आठ लोगों ने चौपहिया वाहनों के नाम पर 70 लाख रुपये लोन लेकर पैसे हडप लिए हैं। जो आरसी और अन्य कागजात बैंक में जमा कराए गए हैं, वह सब फर्जी हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक नरेश गंगवार के सुपुर्द की गई थी। आरोपियों की तलाश को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।  
पुलिस को आरोपियों से एक मोनीटर, एक सीपीयू, एक पिं्रटर, एक फर्जी कोटेशन बुक शाकुंबरी आटोमोबाइल्स, एक मिडास मोटर कंपनी मय लिफाफे, राजस्व विभाग, नगर पालिका, परिवहन विभाग सरकारी विभागों की मोहरें, 34 शाकुंबरी आटोमोबाईल मिडास आटोमोबाईल, 193 फर्जी आरसी बनाने के ब्लैंक कार्ड, विभिन्न बैंकों की प्रयोग की गई पांच चैक बुक, लोन लिए हुए तीन वाहनों की फर्जी आरसी, लोन से प्राप्त हुए पैसों से खरीदी गई एक स्कूटी, लोन से प्राप्त की गई 1 लाख 25 हजार 500 रूपये की धनराशि मिली है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार, साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग निवासी विकास कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार, जागृत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी निवासी मॉडल कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार, गुलाब सिंह पुत्र चेतराम निवासी इब्राहिमपुर मोसाहिब कला थाना भगवानपुर हरिद्वार, दिलनवाज पुत्र जफर निवासी पांवधोई रामरहीम कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार और कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी निवासी निर्मला छावनी कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। जबकि राव अजीम पुत्र राव अच्छन निवासी घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार, किरन पत्नी मेघराज निवासी दक्ष एंकलेव रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार निवासी शुभम विहार ज्वालापुर हरिद्वार, आरती पत्नी राजू यादव निवासी ईदगाह रोड सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार, मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल निवासी कुडकावाला मारखम हरिद्वार और अंकुल देवी पत्नी कृष्णपाल निवासी शिव मंदिर दौलत पुर बहादराबाद फरार हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, उपनिरीक्षक नरेश गंगवार, शमशेर अली, महिपाल सैनी, प्रदीप कुमार, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप, सुनील, बृजमोहन, भाग सिंह, ताजवर सिंह, अनिल बिष्ट, वीरेंद्र कुटियाल, सुखदेव सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page