वेंडिंग जोन के शिलान्यास को उद्घाटन और लोकार्पण की शिलापट्ट लगाए जाने की मांग, ईई का किया घेराव

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन चौथे वेंडिंग जोन का शिलान्यास पूर्व में 18 सितंबर को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उद्घाटन व लोकार्पण किए जाने के उपरांत मौके पर नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा शिलापट्ट न लगाए जाने से अक्रोशित सभी वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारी अभियंता के कार्यालय का घेराव कर शासन से पूरे प्रखंड की जांच कराकर लापरवाह व निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई दिए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाकर राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन, हैकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित कर स्वरोजगार दिए जा रहे हैं।

वही नगर निगम हरिद्वार के निर्माण विभाग की घोर लापरवाही की वजह से विकसित किए गए वेंडिंग जोन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए उद्घाटन की शिलापट्ट नहीं लगाई गई है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने कहा शीघ्र ही शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव आरके सुधांशु से मुलाकात कर निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली के बारे में अवगत कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

वेंडिंग जोन में शिलापट्ट लगाए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों के धरने प्रदर्शन में नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा दूरभाष पर लघु व्यापारियों को आश्वसित करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी शिलापट्ट लगाए जाने के आश्वासन दिया उसके उपरांत लघु व्यापारियों ने घेराव धरना प्रदर्शन स्थगित किया।

भारतीय किसान यूनियन भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनिल शर्मा ने लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों का समर्थन किया। नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव करते लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजकुमार एंथोनी, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, मनीष शर्मा, मनोज जाटव, ओमप्रकाश कालियान, नीरज कश्यप, चंदन दास, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, प्रद्युम्न सिंह, लालचंद गुप्ता, विजय सक्सेना, दिलीप गुप्ता, श्रीमती नम्रता सरकार, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, आशा देवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You cannot copy content of this page