कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस का रहेगा यह रूट प्लान

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। कांवड़ मेला 2023 सकुशल संपन्न कराने को लेकर हरिद्वार पुलिस जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। कांवड़ मेले के दौरान अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए हरिद्वार पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। ताकि कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पहुंचने में किसी भी श्रद्धालु और यात्रियों को परेशान न होना पडे़।
एसएसपी कार्यालय से जारी हुए रूट प्लान के मुताबिक हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा। पंजाब-सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक-नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जाएगा। देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबंद-गागलहेडी, मोहंड होते हुए देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों को भेजा जाएगा। नजीबाबाद और कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं क्षेत्रों को भेजा जाएगा। सामान्य दिनों में नजीबाबाद और कुमांऊ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा लक्सर-बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमांऊ क्षेत्रों को भेजा जाएगा। दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले सभी वाहनों को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक- भगवानपुर एनएच-344 से मंडावर-मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्र से भेजा जाएगा। 2 जुलाई से 8 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का सुबह 5 बजे से रात्रि 23 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 9 जुलाई से 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 2 जुलाई से 7 जुलाई तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। 8 जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड मेले में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जाएगा। 8 जुलाई से 17 जुलाई तक जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जाएगा।

You cannot copy content of this page