चेलुसैण सुराड़ी सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक अंतर्गत चेलुसैण सुराडी मोटरमार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया और शासन से मांग करी है कि जल्द ही सड़क निर्माण किया जाए अन्यथा ग्रामीण धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे सन 2016 में शासन द्वारा राज्य योजना अंतर्गत 3 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी 2020 में लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन द्वारा अलाइनमेंट तैयार कर वन विभाग के साथ ज्वाइंट सर्वे भी किया गया
परंतु भूमि स्थानांतरण ना होने के कारण सड़क निर्माण रुका हुवा है समय समय पर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासन से सड़क निर्माण हेतु मांग करी गई लेकिन सड़क नही बन पाई उक्त सड़क निर्माण से सुराडी, च्वरा, सौड,भगोला,खेतडिया, पगारी, सिमल्या, कुंटी, छाम, चक्युंसैण्,सौड़खेत,हिलोगी,आर्यकोट बिजोली,दुदपुड, कुमेपाख,डोबर के लगभग 2500 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा सड़क न बनने के कारण शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य, पर्यटन, संबंधित अनेक समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है सुराडी गांव अटल आदर्श ग्राम होने के बावजूद भी मूलभूत समस्या से वंचित है मूलभूत समस्याओं के अभाव में गांव पलायन करने को मजबूर हैं सांकेतिक धरने में ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी (रिटायर्ड),भारत भंडारी,प्रकाश सिंह,सुभाष भंडारी, दिनेश सिंह,पुष्पा देवी,कांति देवी,सुंदरी देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page