किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने नवरात्र व्रत पारण के अवसर पर किया प्रसाद वितरण

ख़बर शेयर करें -

-नवरात्रि का व्रत पारण कन्या पूजन के बाद ही किया जाता है:- पूजा माई

हरिद्वार। नवरात्र व्रत पारण के अवसर पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई ने सर्वानंद घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पूजा माई ने खीर प्रसाद वितरण किया। महामंडलेश्वर पूजा माही ने प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि में 9 दिन तक व्रत रखा जाता है शास्त्रों के अनुसार नवमी तिथि के समाप्त होने पर व्रत का पारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का व्रत पारण कन्या पूजन के बाद ही किया जाता है. उस दिन कन्याओं का पूजन करें, उन्हें हलवा, पूड़ी, खीर, चने का भोजन कराएं और दक्षिणा देकर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए। पूजा माई ने कहा कि बाल रूप कन्याओं का साक्षात मां भगवती का स्वरूप है उनके पूजन से मां देवी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। और अपने भक्तों पर सदैव कृपा बस आती हैं। हम सभी को बालिकाओं के संरक्षण संवर्धन के प्रति जागृत रहकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। आज समाज के प्रत्येक वर्ग में कन्या बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रही हैं। समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। सभी को जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में भक्तों पर मां दुर्गा की कृपा बरसती है। नवरात्रों में की जाने वाली आराधना विशेष फलदायी होती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। प्रसाद वितरण करने वालों में मुस्कान, शिवानी, सागर, प्रियंका, धीरज, सुशील, नैना, देवी प्रसाद आदि भक्तगण उपस्थित रहे.

You cannot copy content of this page