पौड़ी पुलिस ने गांजे और चरस के साथ रिटायर्ड फौजी समेत दो किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ANTF को नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में थाना थलीसैण पुलिस द्वारा दिनाँक 19.11.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त दानिश को बैजरों पुल के पास से 4.800 किलोग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त राजकुमार को 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थलीसैण पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

नाम पता अभियुक्तगण

  1. दानिश पुत्र मौ0 रफीक, निवासी-S.D.M कोर्ट कचहरी रोड़ काशीपुर, थाना-काशीपुर, जिला उधमसिहंनगर।
  2. राज कुमार पुत्र स्व0 श्री चन्द्र सिंह, निवासी-थलीसैण, मूल निवासी- ऐंठी चोपड़ा कोर्ट, तहसील-थलीसैण पौड़ी गढ़वाल (भारतीय सेना से सेवानिवृत)

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0- 16/23, धारा- 8/20 NDPS ACT
  2. मु0अ0सं0- 17/23, धारा- 8/20/29 NDPS ACT

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक संजीव ममगाई
उपनिरीक्षक अमित भट्ट
महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी
आरक्षी देवेन्द्र नेगी
आरक्षी विनोद नेगी
आरक्षी मनोज

You cannot copy content of this page