कोटद्वार की बेटी शिवानी उनियाल राष्ट्रीय स्तर पर ‘टीचर ऑफ इनोवेशन अवार्ड’ से आईआईटी दिल्ली में सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। शिवानी उनियाल को उनके प्रतिभाशाली एंटरप्रेन्योरशिप कार्यों के लिये और अपने छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप की सोच के साथ उन्हें सशक्त बनाने को प्रेरित करने एवं उनका निर्माण करने के प्रयास के लिए यूथ आइडियाथॉन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर टीचर ऑफ इनोवेशन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
यह पुरस्कार समारोह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में 19 नवंबर 2023 को संपन्न हुआ। शिवानी उनियाल मूल रूप से कोटद्वार की निवासी हैं और इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। शिक्षिका शिवानी उनियाल हमेशा से ही युवा छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप एवं इनोवेशन के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करती रही हैं।
यूथ आइडियाथॉन – सरकार और उद्योग के प्रमुख भागीदारों के बीच सहयोग से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। यूथ आइडियाथॉन 2023 के मुख्य आयोजन भागीदार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के एमईपीएससी (प्रबंधन और उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल परिषद), थिंकस्टार्टअप एवं सीबीएसई हैं।

You cannot copy content of this page