कोटद्वार की यातायात व्यवस्था देख खफा हुई पौड़ी की पुलिस कप्तान, दिए आवश्यक निर्देश, पांच वाहन सीज,

ख़बर शेयर करें -

-नो एंट्री में रहेगी भारी वाहनों की आवाजाही बंद, प्रवेश करने पर किया जाएगा वाहन सीज
कोटद्वार। आगामी त्यौहारों को लेकर सोमवार देर शाम पौड़ी कंट्रोल रूम में कोटद्वार की यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के दौरान एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे यातायात पुलिस की व्यवस्था से नाराज हुई।

जिसके बाद उन्होंने यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने और नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रालियों और एक ट्रक को सीज कर दिया है।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के मुताबिक त्यौहारी सीजन के दौरान जनता की सुविधाओं को लेकर  यातायात व्यवस्थाओं की कंट्रोल रूम से स्वंय मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बाजारों में रामनवमी और दशहरे पर्व के दौरान हो रही भीड़-भाड़ के दौरान वाहनों का
अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क किये जाने, नो पार्किग में वाहनों को खड़ा न किये जाने और नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित करने को लेकर सभी यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार शाम कोटद्वार यातायात पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्रालियों और एक मालवाहक ट्रक को सीज किया गया है। साथ ही वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन न किए जाने की पुनरावृत्ति करने पर ठोस वैधानिक
कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page